जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने आज बी0एस0एन0एल0 अनगढ में जाकर वहां के कक्षों का निरीक्षण किया, अनगढ वार्ड के निर्वाचन बूथ को उक्त कार्यालय में बनाये जाने का निर्देश भी दिया। पूर्व में जहां बूथ बनाये जाते रहे हैं वहां पर स्थान की कमी के कारण बी0एस0एन0एल0 कार्यालय के कक्ष में बनाये जाने का निर्णय लिया जा रहा है। इसी प्रकार कंतित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन होने के कारण पं0 राचन्द्र इण्टर कालेज में में बूथ स्थानान्तरित कर बनाये जाने का निर्ण लिया गया है। उक्ज स्थानों का आज जिलाधिकारीर अपर जिलाधिकारी के साथ जाकर निरीक्षण किया तथा समस्त तैयाििरयों पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5