समाचारजिलाधिकारी ने कोविछ-19 के दृश्टिगत जाॅंच बढाने का दिया निर्देष-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने कोविछ-19 के दृश्टिगत जाॅंच बढाने का दिया निर्देष-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 07 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आज पूर्वाह्न ट्रामा सेंटर के सामने नवीन अस्तपताल भवन में काविड-19 के दृष्टिगत कारोना के रोकथाम व बचाव के लिये किये जा रहे गतिविधियों के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जाॅंच कारोना जाॅंच के लिये लिये जा रहे सैम्पल की धमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि विभिन्न माध्यम से किये जा रहे जाॅंच को बढाया जाए। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 06 सितम्बर को एन्टीजेन के द्वारा 1081 टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि अ््रनाट के द्वारा प्रतिदिन लगभग 11 टेस्ट किये जा रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि प्रति दिन कम से कम 20 टैस्ट ड््रेनाट के द्वारा लिया जाय। इसी प्रकार आर्र0टी0पी0आर0 के द्वारा भी जाॅंच बढाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाॅंच बढाने निर्देश दिया गया। उनहोंने कहा कि जिसका पाजटिव आये उसे तत्कल पाजटिव होने का रशीद उसे दे दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साअधीक्षक डा0 आलेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर राशनी यादव के अलावा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं