समाचारजिलाधिकारी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत बकरी आश्रय का किया उद्घाटन-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान अन्तर्गत बकरी आश्रय का किया उद्घाटन-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 18 अगस्त, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने आज विकास खण्ड सिटी अन्तर्गत ग्राम छीतपुर में गरीब कल्याण रोजगार योजनान्तर्गत कई प्रवासी श्रमिकों के बकरी आश्रय/गोट शेड व भैंस पालन आश्रय का फीताकाट कर उद्दटान किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले प्रवासी श्रमिक जो पहले मुम्बई में कार्य करता था, लाकडाउन के दौरान अपना काम छोडकर अपने गांव आना पडा, मोनू के द्वारा विकास खण्ड अधिकारियों से अपने रोजगार के लिये सम्पर्क किया गया जो भेड पालन करना चाहता था। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के स्वीकृति के उपरानत उक्त प्रवासी श्रमिको मनरेगा अन्तर्गत अनुमानित लागत एक लाख 72 हजार रूपये से बकरी शेट निर्माण कराकर दिया गया, जिसका उद्दघाटन आज जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान मोने ने बताया कि अब घर पर ही कार्य मिल गया है कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिये जो यह योजना लागू किया गया है वह सराहनीय है। इसी प्रकार उसी गांव के प्रवासी श्रमिक रामदास पुत्र महादेव ने भी बकरी पालन का कार्य किया जिसे एक लाख 72 हजार व्यय कर बकरी आश्रय स्थल प्रदान कर आज उद्दघाटन किया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा लालमनी पुत्र कल्लू के गोट शेड का उद्घाटन किया गया। इस शेड की लातग भी मनरेगा के तहत एक लाख 72 हजार रू0 व्यय कर निर्माण कराया गया। इसी प्रकार एक प्रवासी श्रमिक का भैस पालन के लिये एक लाख 46 हजार रूपये की लागत से निर्माण कराया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा आज उद्घाटन किया गया । इस दौरान सभी लाभार्थियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जो यह योजना चलाई गयी है वह सराहनीय है अब अपना गांव छोडकर कहीं बाहर जाकर रोजगार खोजने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोगों क ेद्वारा योजना की सराहना करते हुये सरकार के सोच की सराहना की गयी। इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी श्वेतांक सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं