समाचारजिलाधिकारी ने ग्राम अमरावती में चौपाल लगाकर विकास कार्यो का किया सत्यापन-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने ग्राम अमरावती में चौपाल लगाकर विकास कार्यो का किया सत्यापन-MIRZAPUR

मीरजापुर, 03 फरवरी, 2020{ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज अपराह्न सिटी विकास खंड के ग्राम पंचायत अमरावती में जाकर जन चौपाल कराया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों से गांव में कराये जा रहे विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सभी विभागीय अधिकाारी ने अपने-अपने योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है परन्तु जब तक सभी को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होगी व उसका लाभ पाने से वंचित रह सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी जा रही है उसके प्रति जागरूक रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को पेंशन, जाबकार्ड, आवास सहित किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वे उसके पात्र हैं तो आज ही अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को नाम लिखवा दें और ग्राम पंचायत अधिकारी उनका आवेदन कराकर सत्यापन करायें ताकि जो जिस योजना के पात्र है। उन्हें उसका लाभ दिलाया जा सके । इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि विगत ‘-7 माह से विद्यत कनेक्शन के लिये आवेदन किये हैं परन्तु अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर कनेक्शन दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल हेतु गांव में जो भी हैण्डपम्प खराब हो या रीबोर के योग्य हो उसे तत्काल बनवाकर ठीक राया जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रीमण के अन्तर्गत गांव में कुल 46 लोगों को लाभान्वित किया है, इसके अतिरिक्त 10 और नये पात्र लोगों का स्व्ीकृत प्रदान किया गया है, जिसमें 04 निर्माणाधीन है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये 52 और लोगो का चयन कर शासन के स्वीकृति के लिये भेजा गया है। इस अवसर पर पोषाहार न मिलने की शिकायत पर पोषाहार वितरण की प्रत्येक माह तिथि 05, 15, 25 के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि उक्त तिथि पर वितरण किया जाता है। राष्ट््रीय आजीविका मिशन के तहत 05 समूह बनाये गये है। बताया गया कि वृ़द्धावस्था के 63 विधवा के 18 तथा दिव्यांगजन के 06 लोगों को पेंशन दिया जा रहा है तीन दिव्यांग जन ने पेंशन न मिलने की शिकायत पर तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान भारत के 19 लोगों गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है। 14 वें एवं राज्य आयोग से गांव में पेयजल आपूर्ति के लिये एक टेंकर की खरीद तथा हैण्डपमपों के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। राशन कार्ड की समीक्षा के दौरा 411 पात्र गृहस्था कार्ड तथा अन्त्योदय के 53 कार्ड बनाये गये हैं, गांव में 51 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इ अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित हरे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं