समाचारजिलाधिकारी ने ग्राम मसारी में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता

जिलाधिकारी ने ग्राम मसारी में क्राप कटिंग कराकर परखी फसल की उत्पादकता

मीरजापुर 07 अप्रैल 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम मसारी में तहसीलदार सदर अरूण गिरी व क्षेत्रीय लेखपाल तनवीर शौकत साथ क्राप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता को परखा। जिलाधिकारी द्वारा अपनी देख रेख में काश्तकार पीयूष पाण्डेय के खेत का कराया गया।


जिलाधिकारी ने 10 मीटर त्रिकोणीय प्लाट की क्राप कटाई कराया गया। फसल का वजन 11.250 किग्रा पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद क्राप कटिंग करायी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर देखा कि कितनी पैदावार हुयी हैं। उन्होने बताया कि इसका आकलन करने हेतु पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही हैं। फसल कटने के उपरान्त पता चलेगा कि कितनी क्षति हुयी हैं, गेहू के दाने काले व कम भी हुये है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसका आकलन कर शासन को भेजा जायेगा जिससे किसानों को मुआवजा या अन्य जो भी सुविधाये है मुहैया करायी जा सकें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं