समाचारजिलाधिकारी ने ग्राम सभा अर्जुनपुर में सुपोषण का जाना हाल-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने ग्राम सभा अर्जुनपुर में सुपोषण का जाना हाल-MIRZAPUR

गर्भवती माताओं को वितरित किया पोषाहार

स्कूल में बच्चों को माह में दिनों की संख्या याद करने के बताया तरीका

म्ीरजापुर, 23 अक्टूबर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज सिटी विकास खण्ड के ग्राम अर्जुनपुर के प्राथमिक विद्यालय पर जाकर सुपोषित बच्चों का हाल जाना। इस दैारान जिलाधिकारी द्वार गर्भवती माताओं, व पात्र बच्चों, किशोरी बालिकाओं को पोषाहार, व आयरन की गोलिया वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा धात्री माताओं, गर्भवती माताओं, किरूारी बालिकाओं तथा छः माह से तीन वर्ष तके बच्चों का वजन कराकर कुपाषित बच्चों के बारे में जानकारी ली गयी। इसी दौरान गर्भवती महिलाओं के खून की जाॅंच भी गयी। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी के निदे्र्रश पर जनपद में 103 अधिकारियों के द्वारा कुल 206 गांवों को कुपोषण मुक्त करने के लिये गोद लिया गया है तथा प्रशासन-पोषण व पाठन अभियान के तहत गांव प्राथमिक स्कूलों में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा पढाया भी जा रहा है। इसी अभ्यिान के क्रास सत्यापन करने के लिये जिलालाधिकारी ने एक दूसरे अधिकारियों के द्वारा गोद लिये गये गावं को बदल कर दे,खा जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गांव में विगत माह तक गांव कुल चार बच्चें लाल श्रेणी में थे आज वनज कराने के बाद एक बच्चा हरा श्रेणी में आ गया अब तीन बच्चे कुपोषिात श्रेणी बचे हैं।उन्होंने बताया कि गांव में कुभवती महिलाओं की संख्या 44, धात्री माताओं की संख्या 43, 07 माह से तीन वर्ष तक के बच्चो 179, 3 से 6 वर्ष तक बच्चों की संख्या 138 हैं। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं में निर्मला पत्नी सुदामा, सविता पत्नी धमेन्द्र व ममता पत्नी कन्हैया क ावतन कराया तथा एम0एन0एम के द्वारा मौके पर खून की जाॅंच की गयी। जिसमें से ममता का वनज उम्र के हिसाब कम होने पर पोषहार देकर देखभाल करने की निर्देश सम्बंधित आंगनवाडी र्काकत्री को दिया गया। किशोरी बालिकाओं में कु0 संजना, नीतू व दीपमाला का वनज लिया गया। धात्री माताओं में पूजा पत्नी राम बाबू, की छाः माह की पुत्री रिंकी तथा विद्या की पुत्र पिं्रयाशू का भी वजन लिया गया। जिलाधिकारी ने सभी कुपोषित बच्चों के अभिभावकों का राशन कार्ड व जाब कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के बच्चों को कक्षा एक से लकर पाॅंच तक को केला भी वितरण किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं