समाचारजिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर,‌ 25 मार्च 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे ’जल जीवन मिशन’ के प्रगति की समीक्षा बैठक की। ब्लाक छानबे मे जल जीवन मिशन परियोजना के लिये तीन स्थलो पर जमीन की खोज हेतु अधिकारियो को निर्देश दिये। जरगो बांध तथा सम्बन्ध संरचनाओ के निरीक्षण तथा रखरखाव पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल से नल उपलब्ध कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाकर पूर्ण कराये, तथा जल जीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति के बारे में सम्बन्धित अधिकारी जानकारी लें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जी एम आई एवं कार्यदाई संस्था एनसीसी को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना के मानक व गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम से कम 15-15 दिन की अवधि पर प्रयोग में लाई जा रही सामग्रियों का लोक निर्माण विभाग के लैब से जांच कराये तथा प्राप्त रिपोर्ट पत्रावली में रखें ताकि किसी के निरीक्षण के समय देखा जा सके। निर्देशित किया कि पाइप इस तरीके से ज्वाइंट किया जाए ताकि पानी लीक न हो। बैठक मे जल जीवन मिशन से सम्बन्धित मत्स्य विभाग, वन विभाग एवं अन्य विभागो के बीच सामंजस्यपूर्ण सहभागिता कार्य संस्कृति हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजलापूर्ति मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग से सम्बन्धित सभी अभियन्ता उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं