समाचारजिलाधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 09 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर जिला पूर्ति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उमेश चन्द्र जिला पूर्ति अधिकारी व लक्ष्मण राम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित पंजिका के निरीक्षण के दौरान नम्रता श्रीवास्तव, कामिल उर्दू अनुवादक, मनीश कुमार पटेल,आशुलिपिक, सुरश कुमार सन्तोष कुमार, जया शुक्ला,महेन्द्र कुमार कनिष्ठ निपिक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में संचालित अन्त्योदय योजनान्तर्गत 69,665 तथा पात्र गृहस्थी के 3,86,360 राशन कार्ड कुल 4,56,025 राशन कार्ड प्रचलित है। जिनमें से 4,55,347 राशन कार्डो की आधार फीडिंग करायी जा चुकी है जतो 99.85 प्रतिशत की उपलब्धि है। उक्त कार्डो से सम्बद्ध कुल 19,15,596 यूनिट/सदस्य के सापेक्ष 19,07,182 की आधार फीडिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया गया है जो 99.56 प्रतिशत की उपलब्धि है। इस दौरान जिलाािकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत आधार फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। जनपद में सार्वजनकि वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कुल 1039 दुकानों का होना बताया गया जिसके सापेक्ष 31 निरस्त व 08 दुकानों को कतिपय कारणों से निलम्बित होना बताया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से जनपद के कुल 4,56025 कार्ड धारकों के सापेक्ष माह सितम्बर 2020 का दिनांक 09-09-2020 तक, ग्रामीण क्षेत्र में 3,.1,313 व शहरी क्षेत्र में 36,503 कार्डघारकों को खाद्यान का वितरण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि शेष राशन कार्ड घारकों को भी नियमानुसार यथाशीघ्र शत प्रतिशत षाद्यान का वितरण कराकर अवगत करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं