समाचारजिलाधिकारी ने नवीन मंडी मीरजापुर एवं कोंन ब्लॉक में किया गेहूँ...

जिलाधिकारी ने नवीन मंडी मीरजापुर एवं कोंन ब्लॉक में किया गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर दिनांक 07 अप्रैल 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नवीन मंडी स्थित खाद्य विभाग, एफ0सी0आई0 और मंडी समिति द्वारा संचालित क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले खाद्य विभाग के केंद्र पर उन्होंने केंद्र प्रभारी विशाल आनंद अम्बेडकर विपणन निरीक्षक से मानक नमूने की जाँच , नमी मापक यंत्र से करने को कहा। दिनाँक 6 अप्रैल को केंद्र पर 55 कुन्तल गेहूँ विक्रय करने वाले किसान मंतोष , ग्राम अघवार से उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया, किन्तु किसान द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंडी में एफ0सी0आई0 द्वारा संचालित क्रयकेन्द्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी इमरान से उन्होंने मानक नमूने की नमी की जाँच का निर्देश दिया। इस केंद्र पर अब तक दो किसानों ने कुल 71 कुन्तल गेहूँ के विक्रय किया है।

जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों एवं संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया कि, किसान द्वारा लाये गये गेहूँ में यदि मानक 12ः से अधिक नमी हो तो उसे सुखवाकर लिया जाये और संपर्क करने वाले या पोर्टल से टोकन लेने वाले किसानों को पहले से ही ये बताया जाये कि, वे भलीभाँति साफ और सुखाकर ही अपना गेहूँ क्रयकेन्द्र पर लायें। जिलाधिकारो ने मंडी में साफ़-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुये मौके पर उपस्थित सचिव मंडी समिति को निर्देशित किया कि, क्रयकेन्द्रों के आस-पास और पूरे मंडी परिसर में साफ़-सफ़ाई नियमित रूप से करायी जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के क्रयकेन्द्र कोन का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी शालिनी शर्मा, विपणन निरीक्षक से उन्होंने बोरे की उपलब्धता और पोर्टल से निर्गत टोकन की जानकारी ली। बताया गया कि केंद्र पर 7500 पी0पी0 और 25000 नये जूट बोरे उपलब्द्ध हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि, केवल ऑनलाइन टोकन के आधार पर ही खरीद की जाये और इसका पूर्ण विवरण निर्धारित प्रारूप पर पंजिका में किसान के हस्ताक्षर सहित अंकित किया जाये। केंद्र प्रभारियों द्वारा कोई भी ऑफ लाइन टोकन ज़ारी नहीं किया जायेगा।सभी केंद्र प्रभारियों को उन्होंने केंद्र पर किसानों के बैठने की समुचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल के साथ कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन स्वयं करने तथा सभी आगंतुकों और स्टाफ़ से कराने का निर्देश दिया। सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनर और ऑक्सी मीटर का प्रबंध करने का निर्देश उन्होंने संस्था प्रभारियों को दिया। निरीक्षण मे डिप्टी आर0एमओ0 धंनजय सिंह एव जिला सूचना अधिकारी डा0 पंकज कुमार उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं