समाचारजिलाधिकारी ने पटेहरा में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पटेहरा में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

दीवालो की चुनाई व बीम की गुणवत्ता में गड़बड़ी पाये जाने व्यक्त की नाराजगी

कमियो को तत्काल दूर कराने का निर्देश, अवर अभियन्ता पर होगी कार्यवाही

मीरजापुर 30 मई 2022- जिलाधिकारी
प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत दिव्यांगजन विकास भवन द्वारा निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय 1703.86 लाख की लागत से निर्माणाधीन इस विद्यालय का निर्माण कार्य 04 जनवरी 2017 से प्रारम्भ हुआ जिसमें अब तक कुल 1300.00 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 972.23 लाख व्यय कर लिया गया हैं। निरीक्षण के दौरान दीवालो की चुनाई तथा बीम तथा पिलर पर प्लास्टर टूटे होने अथवा गुणवत्ता सही न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसा प्रतीत होता है किसी जिम्मेदार अधिकारी/इंजीनियर द्वारा इसका नियमित परीक्षण नही किया जा रहा है जिसके कारण से गुणवत्ता सही नही है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था पैक्स फेड के अवर अभियन्ता दीनानाथ को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि घोर लापरवाही परिलक्षित होने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि मुख्य भवन के भू-तल पर खिड़की दरवाजा, विद्युत वायरिंग, पेयजल वायरिंग आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करा लिया लाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी यह भी कहा गया कि प्लास्टर में सीमेन्ट व बालू की मात्रा सही अनुपात में लगाया जाय। भवन में लगायी गयी लोहे की खिड़किया कतिपय स्थानो पर कमजोर पायी गयी जिसे जिलाधिकारी द्वारा तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि जहाॅ-जहाॅ दीवालो चुनाई खराब पायी गयी तथा बीम प्लास्टर खराब पाये गये है 15 दिन के अन्दर सही करते हुये आगे निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाये रखा जाय। उन्होने कहा कि टेक्निकल टीम के द्वारा गुणवत्ता की जाॅच करायी जायेगी यदि गुणवत्ता सही नही पायी जाती है तो अन्य अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान भूतल, प्रथम तल पर चल रहे सभी कार्यो का एवं एक-एक कक्ष का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। स्वीकृत कार्यो का विवरण के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया गया कि भूतल पर स्लैब स्तर पूर्ण हो चुका है प्रथम तल 90 प्रतिशत स्लैब पूर्ण तथा प्रथम तल के अतिरिक्त प्लास्टर/बाळय प्लाटर 75 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। इसी प्रकार छात्रावास बालक (जी प्लस वन) भूतल स्लैब कार्य पूर्ण तथा पी0सी0सी0 पूर्ण, प्लास्टर कार्य प्रगति पर प्रथम तल पर 80 प्रतिशत स्लैब पूर्ण शेष 20 प्रतिशत विक वर्क स्लैब स्तर तक पूर्ण करा लिया गया हैं। छात्रावास बालिका के तहत भूतल स्लैब कार्य पूर्ण प्रथम तल में 75 प्रतिशत स्लैब का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। बाउन्ड्रीवाल के चुनाई का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। जिसे जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्लास्टर कराने का भी निर्देश दिया गया। यह भी बताया गया कि कार्य सितम्बर 2023 तक पूर्ण करा लेने का आश्वासन कार्यदायी संस्था द्वारा दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पैक्स फेड उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं