समाचारजिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार पहुॅचकर कोविड वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार पहुॅचकर कोविड वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 22 जनवरी 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार में भ्रमण कर कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार बनाये गये तीनों बूथें का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान टीकारकण काउण्टर , रजिस्ट्रेशन काउण्टर, वैक्सीन कोल्डचेन आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी टीकारण कार्य में लगाये गये स्वासथ्य विभाग के कर्मचारियों से भी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण के प्रगति व व्यवस्थाओं के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी जानकारी प्राप्त करते हुये टीकाकरण के गति को बढाने का निर्देश दिया। टीकाकरण के लिये उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या को देखते हुये बैठने हेतु व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा यह प्रयास किया जाये टीकाकरण में विलम्ब न हो ताकि समय रहते सभी कर्मियों का टीकाकरण किया जा सके। हालांकि जिलाधिकारी पीएचसी के व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी कोविड काल के दौरा फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है, इस अभियान में धीरे-धीरे तेजी आयेगी और आने वाले दिनों में शासन के निर्देशानुसार आम जन को भी टीेका लगाया जायेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकिम्त्साधिकारी चुनार के अलावा अन्य व्यवस्था में लगे चिकित्सक उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं