समाचारजिलाधिकारी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति किया जागरूक

जिलाधिकारी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति किया जागरूक

जिलाधिकारी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूकता, व सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर 22 अगस्त 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा आर्यकन्या इंटरमीडिएट कालेज मीरजापुर के प्रांगण में स्कूल के बालिकाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूकता, व सेनेटरी पैड का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप
प्रज्जवलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को माहवारी के बारे में जागरूक किया व इस दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने इस दौरान होने वाले दर्द व दिक्कतों से निजात पाने के लिए मेडिटेशन व योगासन का
सहारा लेने के लिए सलाह दी और अगर किसी कारण से ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह निसंकोच अपने अभिभावक अथवा डाक्टर से सलाह अवश्य ले। इस अवसर पर आर्यकन्या इंटर कालेज की
प्रधानाचार्य रीता वर्मा ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं