समाचारजिलाधिकारी ने मंण्डलीय अस्पताल में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के...

जिलाधिकारी ने मंण्डलीय अस्पताल में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ


मीरजापुर 16 मार्च 2022- शासन के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित किये जाने के दृष्टिगत आज मण्डलीय चिकित्सालय में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने टीकाकरण कार्यक्रम फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण के लिये आये बच्चो से वार्ता भी की गयी। ने कार्यक्रम के उपरानत जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो को आज से कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया हैं। उन्होने बताया कि इन बच्चो को कोर्विवैक्स वैक्सीन लगायी जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 105771 बच्चों की संख्या है जिन्हे जल्द ही टीकाकरण से अच्छादित कर लक्ष्य पूरा करा लिया जायेगा।
इस अवसर पर डा0 नीलेश श्रीवास्तव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद मीरजापुर में कोविड-19 टीकाकरण 18 से 60 वर्ष आयु से अधिक आयु वर्ग प्रथम डोज से 1911285 लक्ष्य का 103 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 1604747 लक्ष्य के सापेक्ष 87 प्रतिशत तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के प्रथम डोज 162213 लक्ष्य के सापेक्ष 93 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 65196 लक्ष्य के सापेक्ष 37 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया हैं। जनपद मे 60 वर्ष आयु से अधिक आयु वर्ग में यदि कोविड टीकाकरण का द्वितीय डोज प्राप्त कर लिया है तो द्वितीय डोज के 09 माह पश्चात कोविड का प्रिकासन/बूस्टर डोज अवश्य लगवा लें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव सिंघल ने जनपद के सभी नगारिको से अपील करते हुये कहा कि जो लाभार्थी टीके से वंचित रह गये है वे अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर जाकर निशुल्क टीका अवश्य लगवा लें। इस असवर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं