समाचारजिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी को दिया...

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी को दिया निर्देश

वीरेंद्र गुप्ता / रंजीत मौर्या मिर्जापुर

मतगणना केन्द्र पर जिस ग्राम पंचायत की गणना प्रारम्भ हो उसी ग्राम पंचायत से सम्बन्धित चारोे पद के प्रत्याशी व एजेण्ट करें प्रवेश -जिलाधिकारी

मीरजापुर, 01 मई 2021 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत निर्धारित दिनांक 02 मई 2021 हेतु प्रत्येक विकास खण्डो के निर्धारित मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य 12 चक्रो मे किया जायेगा। आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा कोन विकास खण्ड अन्तर्गत मतगणना स्थल एस0 के0 महिला स्नातकोत्तकर महाविद्यालय तिलठी चील्ह मीरजापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत मे लगायी गयी मतगणना मेजो पर चक्रवार ग्राम पंचायत आवंटित होगी इसकी सूचना प्रत्याशी एवं गणना एजेण्ट गेट पर लगे चक्रवार चार्ट से प्राप्त कर सकते है मतगणना केन्द्र पर जिस ग्राम पंचायत की गणना प्रारम्भ होगी उस ग्राम पंचायत का नाम पुकारे जाने के बाद ही उस ग्राम पंचायत से सम्बन्धित चारो पदो के प्रत्याशी एवं एजेण्ट अन्दर प्रवेश कर सकेंगे अन्य अपने चक्र के आने की प्रतीक्षा करें। जिलाधिकारी ने समस्त प्रत्याशियो व मतगणना अधिवक्ताओ से अपील की है कि यदि उनसे सम्बन्धित ग्राम पंचायत या बूथ की गणना न हो रही हो तो अन्दर न आये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना कक्षो मे समुचित प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करा ले एवं जो बैरीकेटिंग करायी जा रही है उसे सही तरीके से कराया जाये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं