समाचारजिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिर्ज़ापुर , 20 अप्रैल , 2019- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी स्वीप प्रियंका निरंजन ने आज प्रातः 09 बजे कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झएडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकरी/अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह , उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव व सभी जनपदीय अधिकारी के अलावा अधिवक्तागण, व अन्य जन समूह उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षाे के चुनावो में जनपद का मतदान प्रतिशत 58 प्रतिशत ही रहा है जो प्रदेश में काफी कम है। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक से अधिक मतदान हो और मतदान का प्रतिशत जनपद में 75 प्रतिशत से अधिक हो इसके लिये स्वीप प्रभारी प्रियंका निरंजन व उनकी टीम के द्वारा कलश यात्रा, बाइक रैली, रन फार वोट, नाव रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता की दिशा में ऐतिहासिक कार्यक्रम कराया है इसी क्रम में उ0प्र0 निर्वाचन आयोग के द्वारा आज जनपद में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को भेजा है। यह बस कलेक्ट्रेट से रवाना होकर स्थानीय जी0डी0 विन्नानी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी तदुपरान्त गांधी इंटर कालेज कछवा तथा चुनार के पी0एन0डी इंटर कालेज में आयोजित समारोह में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। इसके बाद मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस राजगढ विकास खण्ड में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद जनपद सोनभद्र के लिये सांयकाल रवाना हो जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग 19 मई को अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार को प्रयोग करें, निडर होकर मतदान करें यदि कहीं किसी प्रकार की परेशानी होती है तो अपने तहसील के उप जिलाधिकारी व स्व्यं जिलाधिकारी को अवगत करा सकते है।।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन ने अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुये बताया कि मतदान करने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस में जनपद के लोकगायक शिवलाल गुप्ता, अमर नाथ शुक्ला, बेचन राम बिन्द व अशेक सोनकर के द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के साथ अपने गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगें। इसी क्रम में उद्घोषक संजय श्रीवास्तव ने भी एक्सप्रेस बस में सवार होकर रास्तें में लोगों से मतदान के प्रति अपील करते रहेगें। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस के साथ मतदान के प्रति लोगों को जागरूक व मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिये दो एल0ई0डी0 वैन भी रवाना किया गया है जो कलेक्ट्रेट से सोनभद्र की सीमा तक जाकर लोगों को अपने माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी यू 0पी0 सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ए0आर0टी0ओ0 अल्का शुक्ला, ए0आर0 कोआपरेटिव, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं