समाचारजिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का किया शुभारम्भ

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मेले में लगाये गये स्टाल का भी किया अवलोकन

मीरजापुर, 10 जनवरी 2021- शासन के निर्देश के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य का आयोजन किया गया, इसी क्रम में चुनार तहसील अन्तर्गत प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरहा में फीता काटकर शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रवीन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ0पी0डी0 में चिकित्साकों द्वारा आये हुये मरीजों की जाॅच के बारे में देखा | एक मरीज को थर्मल स्केनर व पल्स आक्सोमीटर से टम्परेचर पल्स की भी जाॅच कर परीक्षण किया गया। अस्पताल में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एक स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा थर्मल स्केनर के साथ उपस्थित पायी गयी, जिलाधिकारी द्वारा अपने टम्परेचर की जाॅच करायी गयी तो सही टम्परेचर न आने पर अन्य चिकित्सकों व मरीजों की भी जाॅच करने पर थर्मल स्केनर खराब पाया गया जिससे जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल थर्मल स्केनर मशील को चिकित्सकों के द्वारा बदला गया। दन्त व आँख जाॅच कक्ष में निरीक्षण के दौरान आँख जाॅच के लिये लगाये जाने वाला सीसी नहीं पाया गया तथा आँख जाॅच के लिये पढने वाला चित्र काफी नजदीक लगाया गया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीलेश को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से आँख जाॅच की सुविधाये उपलब्ध करायी जाये ताकि आँख के मरीजों की जाॅच सही तरीके से हो सके। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण कक्ष तथा मरीजों के लिये बनाये जा रहे पर्ची आदि का भी निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त जन आरोग्य मेला में परिवार नियोजन के जागरूकता के लिये लगाये गये स्टाल व औषधियों का निरीक्षण तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने तथा नसबन्दी के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश सम्बंधित चिकित्सकों व कार्यकत्रियों को दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं