समाचारजिलाधिकारी ने मड़िहान क्षेत्र में निर्माणाधीन कई परियोजनाओ का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मड़िहान क्षेत्र में निर्माणाधीन कई परियोजनाओ का किया निरीक्षण

वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर

निर्माणाधीन भवनों के निरीक्षण से कार्यदायी एजेंसियोे में मची खलबली

गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित को भेजा जायेगा जेल

मीरजापुर, 15 जून, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज अपने कार्यालय से निकलकर विकास खण्ड पटेहरा अन्तर्गत रूपया 1787.82 लाख की लागत से निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय पर लगभग 12ः35 बजे पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना स्थल पर काम बन्द पाया गया। मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबन्धक पैक्सफेड ने जिलाधिकारी को बताया कि धनराशि न होने के कारण लगभग मार्च द्वितीय सप्ताह से कार्य बन्द है। उन्होने बताया कि चतुर्थ किश्त रूपया तीन लाख की वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष शासन द्वारा विगत दिनांक 23 मार्च 2021 को मुख्यालय मे प्राप्त हो चुकी है जिसकी मांग के लिये पत्राचार किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एम0डी0 उत्तर प्रदेश पैैक्सफेड से धनराशि के बारे मे जानकारी दी तो एम0डी0 ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उक्त अवशेष धनराशि आज ही शांम तक अवमुक्त कर दिया जायेगा। जिसे शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। परियोजना प्रबन्धक मीरजापुर ने जिलाधिकारी को स्वीकृति कार्यो का विवरण तथा भौतिक प्रगति के बारे मे बताया कि मुख्य भवन भूतल का स्लैब पूर्ण हो चुका है तथा 40 प्रतिशत फर्श पी0सी0सी0 एवं प्लास्टर का कार्य भी पूर्ण करा लिया गया हैं। प्रथम तल पर 35 प्रतिशत लिंटन कास्टिंग कार्य पूर्ण कराने के साथ ही 25 प्रतिशत चिनाई कार्य लिंटल स्तर शेष कार्य प्रगति पर हैं। छात्रावास (बालक एक नग) का 50 प्रतिशत स्लैब कार्य पूर्ण तथा 50 प्रतिशत चिनाई का कार्य स्लैब स्तर तक किया गया हैं। तथा छात्रावास (बालिका एक नग) 25 प्रतिशत स्लैब कार्य पूर्ण, बाउन्ड्रीवाल तीन तरफ चिनाई का कार्य पूर्ण तथा ओ0एच0टी0 50 केएल-फोर्थ स्टेजिंग कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ ही एक बोरिंग का भी कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि प्लास्टर व चिनाई मे सीमेन्ट की मात्रा और बढ़ाये तथा यह सुनिश्चित करे कि कही भी सीलन या पानी टपकने की शिकायत न प्राप्त हो।

उसके बाद जिलाधिकारी अपने पूरे दल बल के साथ पटेहरा के दीपनगर मे निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि मिनी स्टेडियम मे भवन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिसमे मल्टीपर्पज हाल, चेज रूम, सभाकक्ष कार्यालय आदि शामिल है फिनिशिंग का कार्य चल रहा है तथा धनराशि न होने के कारण स्टेडियम गेट से मल्टीपर्पज हाल तक पहुॅच मार्ग तथा ओवरहेड टैंक का निर्माण अपूर्ण है शेष भवन को जून माह के अन्त तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि मिनी स्टेडियत की कुल लागत 3.31 लाख लागत के सापेक्ष 2.48 लाख धनराशि प्राप्त हुआ है जिसका शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया हैं। निरीक्षण के क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा पटेहरा विकास खण्ड के पीछे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण (डायट) सुदृढ़ीकरण के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। यू0पी0पी0सी0एल0 के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 115.14 लाख के सापेक्ष अब तक 25.74 लाख प्राप्त हुआ जिसे शत प्रतिशत व्यय कर लिया गया हैं। उन्होने बताया कि परियोजना के तहत एक अदद् आडीटोरियम टेªनिंग हाल, एक-एक अद्द महिला व पुरूष वशौचालय तथा प्रथम तल पर दो अद्द कक्ष एवं एक-एक अद्द का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे अब तक 27 प्रतिशत की प्रगति प्राप्त की गयी है। उन्होने बताया कि निर्माण कार्य तथा आडीटोरियम भवन की फिनिंशिंग कार्य प्रगति पर हैं अवशेष धनराशि के लिये उपभोग प्रमाण पत्र सहित प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रेषित कर दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने हाल तथा कक्ष मे डाले गये बीम की गुणवत्ता से असंतुष्ट रहें तथा निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये जाॅच कराने पर यदि कही शिकायत प्राप्त होती है तो इस पर किसी प्रकार का समझौता न करते हुये एफ0आई0आर0 कर सम्बन्धित को जेल भेजने की कार्यवाही भी की जायेगी। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान मड़िहान तहसील के बगल निर्माणाधीन फायर बिग्रेड स्टेशन का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था आवास विकास ने बताया कि माह जून के अन्त तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। फायर बिग्रेड स्टेशन के बगल निर्माणाधीन टाइप-3 आवासीय भवन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी एजेंसियो के अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न किया जाये। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं