समाचारजिलाधिकारी ने विपणन केन्द्र साधन सहकारी समिति, पीसीएफ केन्द्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विपणन केन्द्र साधन सहकारी समिति, पीसीएफ केन्द्र का किया निरीक्षण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 24 नवंबर 2020। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज विपणन केन्द्र लालगंज, साधन सहकारी समिति, पीसीएफ केन्द्र बल्हियां केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान केन्द्र पर मौजूद केन्द्र प्रभारी से नियमित खरीद की जाने वाली जानकारी प्राप्त की। केन्द्र प्रभारी से जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से भी जानकारी प्राप्त की किसानों द्वारा एक कांटा होने से उत्पन्न परेशानियों को बताया तो जिलाधिकारी ने फौरन दो कांटा बढ़ाये जाने का आदेश दिया। बल्दियां खुर्द क्रय केन्द्र पर 30 अप्रैल के अंत तक का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने खरीद के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिस पर पीसीएफ खरीद करने वाले प्रभारी ने बताया कि 1574 कुंटल किसानों से धान की खरीद की गई है। धान उठान के बारे में जिलाधिकारी ने पूछा तो प्रभारी ने बताया कि अभी तक धान का उठान नहीं किया गया है। जिसे सुनते हुए जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट कांटैªक्टर बात कर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि कल तक धान का उठान नहीं किया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी साधन सहकारी समिति लालगंज पहुंचे जहां सचिव द्वारा उन्हें बताया गया कि 140 कंुटल धान की खरीद की गई हैं। जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित किया कि कांटा बढ़ाकर धान खरीद में तेजी लाया जाये किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये इस बात का भी खास ख्याल रखा जाये अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 600 कुंटल धान की खरीद सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं