समाचारजिलाधिकारी ने सांसद/विधायक निधि योजान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति...

जिलाधिकारी ने सांसद/विधायक निधि योजान्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की बैठक कर ली जानकारी


मीरजापुर, 14 दिसम्बर, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट सभागार मे सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के लिये अधिकारियो के साथ बैठक की। उन्होने सांसद/विधायक निधि के पुराने कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कार्य मे तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का सम्बन्धित अधिकारियो व कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया। जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया 175 कार्य विधायक निधि में कार्य कराया जा रहा हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य विधायक निधि में कराये जा रहे है उसे गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण करा लिया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय प्रबन्धको को जो कार्य दिया गया है उसे समय पर पूर्ण करा लिया जाय अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी को यू0पी0 सिडको के मैनेजर ने देते हुये बताया कि विधायक निधि में में कराया जाना है जिसमें 14 कार्य पूर्ण करा लिये गये है। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के 04 कार्य कराये जा रहे है जिसमें चैराहो का सुन्दरीकरण कराया जा रहा हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन चैराहो का सुन्दरीकरण कराया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि विधायक निधि से कराये जा रहे कार्यो को समय से पूर्ण करा लिया जाय यदि कार्य में अनियमितता पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तेजी लाते हुये पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं