समाचारजिलाधिकारी मिर्जापुर का आरटीओ विभाग में छापा ,सारे अधिकारी नदारद

जिलाधिकारी मिर्जापुर का आरटीओ विभाग में छापा ,सारे अधिकारी नदारद


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
जिलाधिकारी निरंतर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष को जनता के लिए निर्धारित समय अवश्य देने का निर्देश देते रहते है, तमाम विभागों के विभागाध्यक्षओ के द्वारा उनके निर्देश का पूरा पालन भी होता दिखाई देता है लेकिन जब आज उन्होंने परिवहन विभाग का निरीक्षण किया तो सारे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस खबर के आते ही जनपद के समस्त अधिकारियों में भी एक कड़ा संदेश जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाया है। अन्य विभाग के कर्मचारी एवं विभागाध्यक्षओ में अपने कार्यालय में मौजूद रहने की तेजी देखी गई ।लोगों को आशंका है कि हो सकता है अगला छापेमारी हमारे विभाग की ही हो जाए इसके लिए अन्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में समय से कार्यालय पहुंचने की होड़ देखी जा रही है।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार 10.30 बजे RTO कार्यालय पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण। RTO एवं सभी ARTO सहित 09 अन्य कर्मचारी पाये गये अनुपस्थिति।
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार के द्वारा विभागों के औचक निरीक्षण से जनता में सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।जिलाधिकारी ने RTO कार्यालय में अनुपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अदेय करने के साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं