समाचारजिलाधिकारी मिर्जापुर ने अमृत योजना की प्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी मिर्जापुर ने अमृत योजना की प्रगति का किया स्थलीय निरीक्षण

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जिलाधिकारी ने अमृत योजनार्न्गत पुर्नगठन पेयजल परियोजनां का किया निरीक्षण

मीरजापुर, 09 जुलाई, 2020( जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज जनपद कराये जा रहे अमृत योयजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जल निगम के द्वारा बताया गया कि यह परियोजना मीरजापुर नगर पालिका परिषद एवं विन्ध्याचल के नगरीय क्षेत्र के कुल 38 वार्डो को 08 जोन में विभाजित किया गया है तथा मीरजापुर नगर पालिका परिषद पुर्नगठन पेयजल योजना की कुल लागत 12677.93 लाख है। सबसे पहले जिलाधिकारी द्वारा नगरीय विकास अियाकरण कार्यालय परिसर में बनाये जा रहे 1100 के0एल0 क्षमता के ओवर हेड टेंक का निरीक्षण किया गया जिसमें बताया गया कि 90 प्रतिशत 1100 के0एल0 एच0टी0 का कार्य पूर्ण होने पर आगे का कार्य प्रारमभ किया जाएगा तथा सी0डब्लू0आर0 1100 के ओवर हेट का निरीक्षण किया गया जिसमें नीव की खुदाई का कार्य प्रारम्भ हो गया है परन्तु बरसात होने से कार्य में रूकावट हो रही है। इसी प्रकार आवास विकास में प्रस्तावित ओवर हेड 2250 के0एल0 तथा सी0डब्लूआर 400 के0एल0 ओवर हेड टेंक का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिशासी अभियन्ता द्वारा निर्माण कार्य के प्रगति से अवगत कराया गया तथा वाटर वर्क्स में सी0डब्लू0 आर0 निर्माण स्थल पर विभाग की ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग हेतु सम्बन्धित विभाग का बजट उपलब्ध कराने के उपरान्त भी कार्य न कराने हेतु अवगत कराया गया। जिसमें जिलााकारी द्वारा सम्बंधित विभाग को पत्राचार कर एवं प्रस्तावित निर्माण का प्रगति में गति प्रदान करकने का निर्देश दिया गया। तुदपरान्त 60 एम0एल0डी0 वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट लालडिग्गी का निरीक्षण किया गया जो लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण बताया गया। अधिषासी अभियन्ता यह बताया गया कि प्रस्तावित निर्माण कार्य की प्रगति पर है। बताया कि ई0ओ0 नगर पालिका को प्रस्तावित स्थल से स्क््रैप हटवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । इसी प्रकार जान्हवी होटल के पीछे प्रस्तावित कार्य का भी निरीक्षण गया है इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्याचल हनुमान तिराहे के पास के कार्य का भी भी जाकर निरीक्षण किया गया तथा प्राजेक्ट के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जाए। इस अवसर पर संजय जायसवाल सहायक अभियंता, आर0सी0 मौर्या सहायक अभ्यिन्ता, आशाष जैन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर, यू0एस0दूबे, डी0जी0एम0, विनीत उपाध्याय , धीरेन्द्र प्रताप सिह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं