समाचारजिलाधिकारी मिर्ज़ापुर व पुलिस कप्तान ने जनपदवासियों को दिया दीपावली की शुभकामनाएं-MIRZAPUR

जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर व पुलिस कप्तान ने जनपदवासियों को दिया दीपावली की शुभकामनाएं-MIRZAPUR

धन की बरसात उर्फ दीपावली त्यौहार की रही धूम
जनपद मिर्जापुर में दीपावली का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से लोग त्यौहार मनाए इसके लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर पहले से ही चुस्त-दुरुस्त दिखाई दिया ।पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिलाधिकारी ने भी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से शानदार सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाए जाने की अपील की है। उसी क्रम में आज जनपद मिर्जापुर में लोगों ने मिठाइयों की जमकर खरीदारी की लावा, चुरा, गट्टा ,फल, फूल आभूषण , गहनों की भी खरीदारी जमकर लोगों ने किया ।घरों को सजाने के क्रम में भी लोगों ने घरों की सफाई करने के पश्चात झालर प्राचीन पद्धति जैसे दिया और दीपक का प्रयोग किया। प्रकाश के इस पावन पर्व पर लोगों ने शुद्ध देसी घी या तीसी के तेल या अपनी क्षमता अनुसार दीया में बाती लगाकर प्रकाश को बनाए रखा ।दीपावली ही एक ऐसा त्यौहार है जहां चारों तरफ प्रकाश के चलते लोग अपने अंदर असीम उर्जा का भी अनुभव करते हैं ।नकारात्मक विचार और आसुरी शक्तियों का भी पतन इस त्यौहार में होता है। इसका भी लोग अनुभव करते है।जिलाधिकारी अनुराग पटेल के यहां जनपद के संभ्रांत लोगों के साथ साथ पत्रकार पुलिस के आला अधिकारी भी जिलाधिकारी को दीपावली की बधाई देने पहुंचे ।आगंतुकों का अपने यहां जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने भी मुंह मीठा कर स्वागत किया ।जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपद वासियों को इस पावन पर्व दीपावली पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दीपावली मनाए जाने की अपील की ।साथ ही साथ लोगों से अपील भी किया कि अत्यधिक सावधानी बरतें । लोगों का मानना है कि दीपावली में आग लगने की भी घटना अक्सर देखने और सुनने को मिलता है। जनपद मिर्जापुर में दीपावली का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।शांतिपूर्ण तरीके से लोग त्यौहार मना रहे है । हर हाथों में मिष्ठान दिखाई दिया ।मिठाई की दुकानों में बंपर भीड़ देखने को मिला । ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी के इस नगरी में दीपावली के त्यौहार का बड़ा ही महत्व है ।इन दिनों माना जाता है कि लक्ष्मी की कृपा सब पर बरसती है जिस घर में रौनक और रोशनी की उपलब्धता रहती है वहां लक्ष्मी का प्रवेश अवश्य होता है। दीपावली का यह पर्व सभी के लिए खुशियां लाएं इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिलाधिकारी ने भी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से शानदार सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए जाने की अपेक्षा की है।छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने भी जनपद वासियों को खासतौर पर छनबे क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामना दी है ।उम्मीद किया है कि छानबे क्षेत्र के निवासी स्वस्थ प्रसन्न होंगे और उनका विकास और तेजी से होगा। तो वही पुलिस कप्तान डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों से दीया जलाते वक्त अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है। वैसे इस बार जनपद मिर्जापुर में तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं और जागरूक बुद्धिजीवियों के अपील का असर भी दिखाई दे रहा है, इन लोगों के द्वारा पटाखे का इस्तेमाल न किए जाने की अपील की गई थी क्योंकि पटाखे की वजह से जहां वातावरण प्रदूषित होता है ।मड़िहान विधानसभा छेत्र के मालवीय कहे जाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने भी जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित किया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं