समाचारजिलाधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च...

जिलाधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च – MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 26.02.2020 पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद के शहर क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रूट मार्च कर, असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया । रूट मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरम्भ होकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, बसनही बाजार, धुंधी कटरा, गुरहटी चौराहा होते हुए मुकेरी बाजार पहुंचकर समाप्त किया गया । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा बताया गया कि पिछले 04 माह से लगातार जनपद में सुरक्षित वातावरण व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातर समय-समय पर पैदल गश्त व पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है तथा वर्तमान में देश के कुछ स्थानों पर सीएए के विरोध प्रदर्शनों से उत्पन्न परिस्थितियों, आगामी होली के त्योहार को लेकर चल रही तैयारियां के मद्देनजर जनता को सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल प्रदान करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है ताकि समस्त जनपदवासी अमन चयन के साथ आगामी त्योहार को मनायें व दिल्ली में चल रहे सामप्रदायिक तनाव के दृष्टिगत आगामी 10 दिनों तक जनपद के सोशल मीडिया प्लेट्फार्म व अन्य गतिविधियों पर विशेष नजर एवं सतर्कता रखी जायेगी ताकि जनपद में अमन चयन कायम रहे । सोशल प्लेट्फार्म पर जनपद के किसी प्रकार की अफवाह/घटना के बारें में जिससे सामप्रदायिका/जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की सम्भावना हो उसकी पुष्टि किसी सरकारी अधिकारी से कराने के उपरान्त ही व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि पर शेयर की जाय, अपने स्तर से कतिपय किसी ऐसी अफवाह/घटना को सोशल मीडिय प्लेट्फार्म पर शेयर न करें जिसपर पुलिस को बाध्य होकर आपके विरूद्ध कार्यवाही करनी पड़े । पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक,इंस्टाग्राम इत्यादि पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए मॉनीटरिंग की जा रही है जो जनपद स्तर, रेंज स्तर, जोन स्तर व स्टेट स्तर पर की जा रही है आप कदापि यह न समझे आप पुलिस की नजरों बच जायेगे । आगामी होली के त्योहार के सम्बन्ध में बताया गया कि होलिका को खाली क्षेत्र में जलाया जिसके आस-पास अथवा ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार न गुजर रहा हो एवं आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए शान्तिपूर्ण वातावरण हर्षोल्लाश के साथ त्योहार को मनाए ।
उक्त रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर , पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं