समाचारजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जिगना में सुनी गयी जन समस्याएं

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जिगना में सुनी गयी जन समस्याएं


शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानो में आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जिगना में की सुनी गयी जन समस्याएं

ग्राम गौरा में चकबन्दी, राजस्व व पुलिस टीम भेजकर दो दिन में चकबन्दी से सम्बन्धित समस्याओ के निस्तारण का निर्देश

मीरजापुर, 09 जुलाई, 2022- जन समस्याओ को त्वरित निस्तारण हेतु शासन के मंशानुरून जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा थाना जिगना पर उपस्थित होकर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष आये प्रार्थना पत्रो में ग्राम गौरा, खैरा, नरोइया, बिहसड़ा तथा गोगाॅव में राजस्व व चकबन्दी से सम्बन्धित सबसे अधिक समस्याये लोगो के द्वारा अवगत कराया गया। ग्राम गौरा से लगभग 08 से 10 ग्रामीणो के द्वारा चकबन्दी से सम्बन्धित पैमाइश व अन्य मामलो के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित चकबन्दी अधिकारी को मौके पर बुलाकर चकबन्दी लेखपाल, राजस्व लेखपाल व कानूनगो तथा पुलिस टीम के साथ ग्राम गौरा में तत्काल जाने का निर्देश देते हुये कहा कि दो दिन के अन्दर कैम्प लगाकर चकबन्दी से सम्बन्धित गाॅव की सभी समस्याए निस्तारण कर अवगत कराया जाय। इसी प्रकार ग्राम खैरा, नरोइया व बिहसड़ा में जमीन से सम्बन्धित विवाद के मामलो में राजस्व व पुलिस टीम भेजकर दो दिन के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। ग्राम चेहरा निवासी प्रमोद कुमार, श्याम सुन्दर के द्वारा शिकायत किया गया कि प्रतिवादीगण का चक चकमार्ग के अन्त में एक व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिये बनवाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष जिगना व राजस्व अधिकारी को जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य फरियादी के समस्याओ का त्वरित निस्तारण करना है अतएव प्रयास यह किया जाय कि उसी दिन समस्याओ का निस्तारण कर दिया जाय यदि किन्ही कारणवश सम्भव न हो तो निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण अवश्य किया जाय।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्व विवाद के मामले में पुलिस बल साथ अवश्य ले जाया जाय तथा दोनो पक्षो को मौके पर बुलाकर निस्तारण सुनिश्चत कराया जाय। ग्राम किशुनपुर के हरीश्चन्द व हेमन्त कुमार ने शिकायत किया गया कि एक पक्ष के पेड़ की डाली उसके घर पर आ रहा है जिससे दीवार गिरने की आशंका बनी है डाली को काटने पर पेड़ के मालिक के द्वारा मना किया जा रहा है जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनेा पक्ष को मौके पर बुलाकर पुलिस टीम के साथ समझौता के आधार पर आज ही डाली कटवाने का निर्देश देते हुये मामले का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दिवस निस्तारण रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरो का भी निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना को0कटरा पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर जिलाधिकारी द्वारा, थाना विन्ध्यांचल पर क्षेत्राधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, थाना को0शहर पर उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना को0देहात पर क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन द्वारा, थाना चील्ह पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व राजस्व निरीक्षक द्वारा, थाना कछवां पर उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना पड़री पर क्षेत्राधिकारी सदर व राजस्व निरीक्षक द्वारा, थाना हलिया पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा, थाना चुनार पर क्षेत्राधिकारी चुनार व उपजिलाधिकारी द्वारा, थाना अदलहाट पर तहसीलदार चुनार द्वारा, थाना जमालपुर पर तहसीलदार द्वारा, थाना मड़िहान पर पुलिस उप महानिरीक्षक, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया । शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।
थाना को0शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0देहात पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चील्ह पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना पड़री पर 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना लालगंज पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चुनार पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना मड़िहान पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं