समाचारजिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ नगर में भ्रमण कर सड़को का...

जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ नगर में भ्रमण कर सड़को का किया निरीक्षण


नगर बदहाल सड़को से मण्डलायुक्त खफा
जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियो के साथ नगर में भ्रमण कर सड़को का किया निरीक्षण
नवरात्रि के पूर्व सभी सडको को दृरूस्त करने का दिया निर्देश
पंचायत नही अब जमीन पर कार्य करे अधिकारी अन्यथा होगी कार्यवाही -मण्डलायुक्त़
मीरजापुर 02, सितम्बर 2021/ मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगर के बदहाल सड़को को ठीक न कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि अधिकारी अब पंचायत न करके जमीन पर कार्य करें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम/अमृत योजना, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर श्री ओमप्रकाश के साथ नगर में भ्रमण कर विभिन्न सड़को का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी शास्त्री ब्रिज से इमामबाड़ा सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया तथा कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जल निगम के अधिकारियो को कार्य में तेजी लाकर सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में इमामबाड़ा से नटवीर चैराहा एवं सबरी होते हुये पुतली घर तक मार्ग को लो0नि0वि0 व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया कि दोनो लोग संयुक्त रूप से इस मार्ग की मरम्मत कराते हुये अतिक्रमण भी हटवायें तो शहर की भीड़ को काफी कम किया जा सकता हैं। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि इस मार्ग का अतिक्रमण पुलिस बल लेकर हटवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्य प्रारम्भ कराया जा सकें। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा संगमोहाल ओवरब्रिज पर बड़े-बड़े गढ्ढो को तत्काल ठीक करने का निर्देश लो0नि0वि0 को दिया। तदुपरान्त संगमोहाल रेलवे ओवरब्रिज के समाप्ति से लेकर तेलियागंज मार्ग का निरीक्षण किया गया बताया गया कि इस मार्ग पर अमृत योजनान्तर्गत पाइप डालनें का कार्य पूरा लिया गया है। जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जल निगम के द्वारा तत्काल मार्ग का मरम्मत कराया जायें। उन्होने त्रिमुहानी पर जाकर भी आने वाले विभिन्न मार्गो का निरीक्षण किया तथा मरम्मत का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। मण्डलायुक्त ले कहा कि त्रिमुहानी रे नार घाट मार्ग, बसनही बाजार मार्ग, बूढ़े नाथ मार्ग को भी तत्काल मरम्मत करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन-जिन मार्गो पाइप लाइन बिछाने कार्य पूर्ण हो चुका ह तथा किन-किन मार्गो/गलियो पर कार्य कराया जाना है दोनो स्थितियो की सूची जिलाधिकारी, लो0नि0वि0 तथा नगर पालिका को उपलब्ध करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी दशा में नवरात्रि से पूर्व नगर के समस्त मार्गो का मरम्मत कराकर आवागमन हेतु संचालित किया जायंे। उन्होने कहा कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं