समाचारजिलाधिकारी गाँव गाँव जाकर ग्रामीणों की खैरियत की कामना करते हो तोअच्छे...

जिलाधिकारी गाँव गाँव जाकर ग्रामीणों की खैरियत की कामना करते हो तोअच्छे दिन नहीं तो और क्या- प्रधान

मिर्जापुर के जिलाधिकारी सुनील कुमार पटेल के रायपुर पोखता के धोबही गांव में काफी दूर तक पैदल चलने की चर्चा ग्रामीणों में सुनी जा रही है। जिस वक्त जिलाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश किए लोगों को लगा समूचा जिला प्रशासन उनकी समस्याएं उनके गांव में ही सुनकर समस्या से निजात मिलेगी । जिलाधिकारी के साथ जनपद के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों की मौजूदगी, ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा लोगो का मानना था की यही तो है अच्छे दिन ,जब अधिकारी स्वयं हमारे गाँव आकर पूछ रहे है हमारी खैरियत ।जिलाधिकारी ने स्वयं एक एक व्यक्तियों से महिलाओं से बुजुर्गो व बच्चों से भी सीधे संवाद स्थापित किया ।जाना की सरकार के द्वारा दी जा रही तमाम सुविधाओं लोगों को मिल रही है कि नहीं। जमीनी हकीकत जानने के बाद कहीं भी यदि कमियां दिखाई दी तो तत्काल जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को निस्तारण का आदेश जारी किया। मुसहर जातियों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही मूसहर आवास योजना के तहत जिलाधिकारी ने पांच मुसहर परिवारों को निशुल्क आवास उपलब्ध कराया। मौके पर खड़े ग्रामीणों ने बताया कि इन वनवासियों के नए आवास में मुसहरो के साथ जिलाधिकारी का प्रवेश लोगों को बहुत अच्छा लगा ।नए मकान के गृह प्रवेश के दौरान जिलाधिकारी ने परिवार के मुखिया की पत्नियों के द्वारा फीता कटवा कर न सिर्फ गृह प्रवेश के दौरान अपनी मौजूदगी दिखाई बल्कि मान सम्मान भी आवास के लाभार्थियों को दिया। इस दौरान जिला अधिकारी के द्वारा विद्यालय से सटे अस्पताल का उद्घाटन किया गया |उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं( शुभकामना रूपी मन्त्र )का जाप करते हुए फीता काटा | यह अस्पताल पूरी ईमानदारी निष्ठा से क्षेत्र के लोगों का इलाज करें ऐसी कामना करते हुए फीता काटा जो लोगो के दिलों में उतर गया और अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने भी जिलाधिकारी के फीता काटने के दौरान शुभकामना को आत्मसात करने की बातें कहीं। रायपुर पुख्ता के जिलाधिकारी के जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भी हरीश चंद्र शुक्ला ग्राम प्रधान की जमकर तारीफ भी की तो वहीं ग्रामीणों के द्वारा भी यह कहते सुनते देखा गया कि प्रधान ने इस गांव का सर्वांगीण विकास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। तो वहीं स्थानीय लेखपाल ने भी वनवासियों के आवास बनाए जाने मैं तमाम दिक्कतों का भी जिक्र पत्रकार वार्ता के दौरान किया।कहा कि शुरू में दिक्कत आ रही थी लेकिन सारी समस्याओं का समाधान निकाल लिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं