समाचारजिलाप्रशासन को कोसते वापस जाते है-MIRZAPUR

जिलाप्रशासन को कोसते वापस जाते है-MIRZAPUR

छानबे। छानबे क्षेत्र के प्राचीन प्रसिद्ध देवी मंदिर विकास के इस दौर मे भी उपेक्षित है ।यह एक अलग बात है कि श्रद्धावान भक्त काफी संख्या मे दर्शन पूजन करने आते है और वापस जाते समय स्थानीय लोगों एवम जिलाप्रशासन को कोसते वापस जाते है ।बता दे कि नव रात्रि के अवसर पर क्षेत्र के अलावा गैर जनपद के भी दर्शनार्थियों की भीड़ विजयपुर के शीतलाधाम डेरवा के दुलारो माता अकोढी़ की कंकाल काली तथा अरंगीसरपत्ती की पहाड़ी पर स्थित मां नन्दजा देवी पर पहुंच रही है ।अकोढी़ को छोड़कर शेष तीनों स्थानों पर भक्तों को गंदगी तथा पेयजल समस्या से जूझना पड रहा है ।इन देवी मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था भी मां के भरोसे है ।क्षेत्रीय लोगों द्वारा कयी बार जिलाप्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन अधिकारियों कान मे जूं तक नही रेंगा ।इस समय सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है गर्मी मे भक्त पानी के लिए परेशान हो रहे है ।साफ सफाई पर पूछने पर एडीओ पंचायत विनोद गौड़ का कहना कि सफाई कर्मचारी लगे है ।परन्तु गंदगी का अम्बार लगा है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं