समाचारजिला अधिकारी ने स्वयं फॊर व्हीलर को रोक किया चेकिंग ,मिर्जापुर

जिला अधिकारी ने स्वयं फॊर व्हीलर को रोक किया चेकिंग ,मिर्जापुर

जनपद मिर्जापुर के विकासखंड कछवा में लाक डाउन के दौरान स्थापित शेल्टर होम का निरीक्षण, कछवा बाजार लाकडाउन की स्थिति के दौरान आ रही एक कार को चेक करते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं अपर जिलाधिकारी श्री U.P. सिंह देखे गएl बताते चलें कि 21 दिन के लाके डाउन के दौरान किसी भी तरीके की लापरवाही जिलाधिकारी नहीं होने देना चाहते ।पूरी तरीके से लाक डाउन का पालन जनपद में कराए जाने के लिए 24 घंटा तत्पर खुद रहते हुए समूचा जिला प्रशासन चौकन्ना दिखाई दे रहा है ।सामाजिक दूरी बनाए जाने की निरंतर अपील जिला प्रशासन निरंतर कर रहा है ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र सही और सटीक तरीका लोगों को बताया जा रहा है। ऐसे में जो जिलाधिकारी द्वारा खुद की गाड़ियों की चेकिंग की जा रही हो तो सड़कों पर मौज मस्ती करने वालों के लिए कड़ा संदेश जाता है । लोगों की जान सुरक्षित रहे इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी सड़कों पर निरंतर नजर आ रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं