समाचारजिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को बेस्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित...

जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को बेस्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित जनपद में हर्ष


निर्वाचन प्रबन्धन के लिये जिलाधिकारी को मिला **Best Electoral practices Award 2021
मीरजापुर 23 जनवरी 2022-जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के द्वारा बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर**Best Electoral practices Award 2021** (निर्वाचन प्रबन्धन) हेतु चयन किया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये अरविन्द कुमार पाण्डेय सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित एक पत्र के द्वारा अवगत कराया गया है। पत्र के मुताबिक दिनांक 25 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर**Best Electoral practices Award 2021** के लिये चयन किया गया है। उन्होने बताया कि बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। किन्तु कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत उक्त समारोह में पुरस्कारों के वितरण का कार्यक्रम नही किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतएव उपरोक्त पुरस्कार से सम्बन्धित प्रशस्ती पत्र एवं मोंमेन्टो शीघ्र ही (जिलाधिकारी को) प्रेषित कर दिया जायेगा। उक्त अवार्ड की सूचना प्राप्त होने पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के नाम को भी जिलाधिकारी ने रोशन किया है ।दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री को और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को मिर्जापुर के बेहतर प्रबंधन के चयन के मद्देनजर धन्यवाद पत्र ज्ञापित करेगा ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को इस बड़ी उपलब्धी के लिये बधाई दी हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं