
मिर्जापुर मंडली चिकित्सालय में तीसरी मंजिल पर महिला वार्ड में भर्ती हलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मरीज अभय कुमार मिश्रा के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों के द्वारा 19 वर्षीय युवक अभय कुमार मिश्रा को तीसरी मंजिल पर से फेंकने की कोशिश बीच-बचाव करने वालों की वजह से पूरा नहीं हो पाया ।प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल के अंदर इस तरीके की घटना से वह दहशत में है ,जबकि परिजनों ने बताया कि भर्ती मरीज को पहले पिटाई की गई उसके बाद उसको नीचे फेंकने के इरादे से कुछ युवक नीचे फेंकने लगे । किसी प्रकार से कुछ हिम्मती महिलाओं पुरुषों के द्वारा बीच-बचाव करने पर उपरी मंजिल से नीचे फेंकने में कामयाब नहीं हो पाएं। मौके पर जान बचने वाले युवक का चप्पल मौजूद है एक चप्पल तीसरी मंजिल पर तो दूसरा चप्पल ग्राउंड फ्लोर पर काफी देर तक देखा गया। इस मामले में स्थानीय सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक ही क्षेत्र के गुटों के लोग जिला अस्पताल में भर्ती है जिसमें से एक गुट को ज्यादा चोटें आई थी ज्यादा चोट देख कर कम चोट वाले गुट आक्रोशित हो गए और लड़ाई झगड़ा करने लगे ,मगर ऊपरी मंजिल से नीचे फेंक देने की कोशिश की घटना उनके संज्ञान में नहीं है ।जबकि प्रत्यक्षदर्शी शंका जाहिर कर रहे थे कि उनके पास कुछ असलहा भी हो सकता है जबकि पुलिस ने असलहा होने की बात का खंडन किया है। अस्पताल में इस तरीके की घटना प्रायः कम देखने को मिलती है। लेकिन इस तरीके की घटना घटित होने के बाद फिलहाल मरीजों में डर सा बैठ गया है।