समाचारजिला कलेक्ट्रेट में जोश खरोश के साथ हुंकार -MIRZAPUR

जिला कलेक्ट्रेट में जोश खरोश के साथ हुंकार -MIRZAPUR

9453821310-उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर लेखपाल संघ के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में लेखपालों ने जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय प्रांगण में जोश खरोश के साथ हुंकार भरी । अपनी विभिन्न मांगों के साथ डटे यह कर्मचारी मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लालायित दिखे।
उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में लेखपाल संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा मिर्जापुर जनपद के समस्त लेखपाल ने आज दिनांक 11/ 7/18 को भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए लगातार तीसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन किया । जिला संयोजक धीरज किशोर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि- ” 2800 प्रारंभिक ग्रेड पे ,लैपटॉप – स्मार्टफोन दिए जाने मोटरसाइकिल भत्ता ,वेतन विसंगति समेत 8 सूत्रीय मांगों का शासनादेश आने तक प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन अवधि तक हड़ताल जारी रहेगा ।” प्रांतीय खंड मंत्री तेज प्रताप सिंह मौर्य तथा मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार ने अपने वक्तव्यों में लेखपाल संवर्ग की मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए आंदोलन के औचित्य के साथ ही साथ आमजन से समर्थन मांगा। सभा की अध्यक्षता मंगला प्रसाद दुबे तथा संचालन मड़िहान तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की । जिला संयोजक रामआसरे, ओम प्रकाश उपाध्याय, ईश नारायण तिवारी, विजय शंकर यादव, बेनु यादव ,संजय कुमार सिंह, रामचंद्र दुबे ,धर्मराज पाल, राम लखन , कुलदीप सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद के चारों तहसीलों के लेखपाल उपस्थित रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं