समाचारजिला कारागार अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण

जिला कारागार अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण

*पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा औचक निरीक्षण का क्रम जारी, ए0डी0एम0, जिला कारागार अधीक्षक के साथ किया औचक निरीक्षण*

पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा दिनांक 08.05.2017 को जिला कारागार का ए0डी0एम0 व जिला कारागार अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार के अधिकारियों से की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। जिला कारागार में बनी पुलिस चौकी नियुक्त पुलिस कर्मियों को जेल में कैदियों से मुलाकात हेतु आने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने तथा जेल से छूटने वाले कैदियों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि छूटे कैदियों पर सम्बंधित थाने द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा सके और वे पुनः किसी घटना को अंजाम न दे सकें। जिला कारागार हेतु बनाये गए आपातकालीन एस0ओ0पी0 के बारे में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा जेल में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों, इमरजेंसी अलार्म एवं जैमर की भी जाँच की गयी। जिला जेल में महिला कैदियों व बाल कैदियों हेतु बनाये गए अलग वार्ड व सुरक्षात्मक चहारदीवारी का भी निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक एवं जेलर को रात्रि के समय विशेष सतर्कता बरतने, मिलने हेतु आने वाले परिजनों का पूर्ण रूप चेकिंग करने के पश्चात ही मिलने देने हेतु निर्देशित किया गया। जेल में कैदियों को दिए जाने वाले कार्य, प्रशिक्षण तथा वेलफ़ेयर आदि समीक्षा की गयी। साथ ही कैदियों से निजी कार्य न लेने व उनके साथ अमानवीय व्यवहार न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पूर्व में जेल से मोबाइल एवं सिम कार्ड प्राप्त होने के दृष्टिगत कैदियों एवं मिलने हेतु आने वाले परिजनों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा विशेष रूप से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं