समाचारजिला कारागार मीरजापुर की चेकिंग- प्रेम प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक

जिला कारागार मीरजापुर की चेकिंग- प्रेम प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक

जिला कारागार का निरीक्षण व दंगा नियन्त्रण अभ्यास जनपद मीरजापुर

आज दिनांक-13/09/2017 को जिला कारागार मीरजापुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण साथ ही जनपदीय पुलिस को दंगा नियन्त्रण अभ्यास भी कराया गया।* ❗

आज दिनांक-13-09-2017 को समय 13.10 बजे प्रेम प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक,विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर व मुरली मनोहर लाल, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार मीरजापुर की आकस्मिक चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला कारागार पहुँच कर कारागार का गेट बन्द करा दिया गया, इसके बाद पुलिस बल द्वारा जेल को चारो तरफ से कवर कर लिया गया जिससे कि कोई सामान या आदमी आ-जा न सके। उक्त चेकिंग के दौरान आयुक्त महोदय व पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जेल में कैदियों की बैरक नम्बर-1,2,3,4,5,7,8,9,10, 11 (तनहाई बैरक), 12 महिला बैरक आदि को चेक किया गया। महिला बैरिक में कुल 82 महिला कैदी मौजूद थीं जिसमें से 04 नक्सली अपराधी थीं। चेकिंग में कुछ बैरिकों में गांजे की चीलम के अतिरिक्त कोई अन्य उल्लेखनीय अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। चेकिंग के दौरान जिला कारागार में बन्द अपराधी त्रिभुवन सिंह को तनहाई बैरक में चेक किया गया तो उनके साथ एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो खाना लेकर आया था। इस बाबत पूछे जाने पर बताया गया कि त्रिभुवन सिंह को घर से खाना लाये जाने हेतु मा0न्यायालय द्वारा आदेश पारित है। इस बाबत उस व्यक्ति की आमद चेकिंग की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति 11.40 बजे से खाना लेकर दाखिल हुआ है और पूछताछ 13.30 बजे करायी गयी तो वह व्यक्ति इतनी देर तक जेल में क्यों रूका रहा। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति का नाम रितेश कुमार उर्फ कुन्दन सिंह पुत्र रामभवन सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर बताया। संदिग्ध को पूछताछ हेतु को0कटरा भेजा गया। चेकिंग के दौरान मुलाकाती स्थल पर जेल में कैदियों से मिलने हेतु आने वाले मुलाकातियों की भी चेकिंग की गयी। इसके बाद कैदियों के इलाज हेतु जिला कारागार में बने अस्पताल की चेकिंग की गयी जिसमें 22 मरीज भर्ती थे। जेल अधीक्षक को जेल में पायी गयी अनियमितता पुनः नहीं दोहराये जाने के सम्बन्ध में सख्त हिदायत दी गयी। 02.35 बजे सभी अधिकारी चेकिंग करके जेल से बाहर निकले।
जिला कारागार के आकस्मिक निरीक्षण के बाद समस्त पुलिस बल को लेकर आयुक्त महोदय व पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशन में दंगा नियन्त्रण अभ्यास कराया गया, जिसमें समस्त पुलिस बल को दंगा निरोधक उपकरणों एवं उनके संचालन के बारे में बताया गया साथ ही किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु गुर सिखाया गया।
उक्त मुरली मनोहर लाल आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व प्रेम प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर के निर्देशन में करायी गयी उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, 06 निरीक्षक, 06 उप निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक, 70 आरक्षी, 01 प्लाटून पीएसी, सर्विलांस विंग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं