चुनार, मिर्जापुर में पिछले 25 सालों से आयोजित किया जाने वाला नयनागढ़ महोत्सव जनभागीदारी में शक्ति को दर्शाता है जो मां गंगा के तट पर आयोजित किया जाता है,जिस महोत्सव में मां गंगा की मूर्ति का नगर भ्रमण के उपरांत अवस्थापना कराया जाता है।इसी अवसर पर जिला गंगा समिति मिर्जापुर द्वारा पहली बार द्वारा युवाओं को मां गंगा की स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक बहुत ही अनोखे माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया गया, मां गंगा पर रैपिंग के द्वारा युवाओं को जागरूकता किया गया जिसके मुख्य कलाकार Rapper Dismiss है।
जिला गंगा समिति मीरजापुर द्वारा दिनांक 14-11-2024 को बालूघाट चुनार पर सुबह 9 से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया
आयोजित कराए गए कार्यक्रम का विवरण
German Development Cooperation (GIZ )द्वारा Talk session जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुप्रिया तिवारी जी, विश्राम सिंह स्नातकोत्तर विद्यालय चुनार से इकोनॉमिक्स की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिपलिखा जी एवं वनस्पति विभाग से डॉ.सीखा तिवारी, अधिशाषी अधिकारी चुनार नगर पालिका, AE uppcb,JE नगर पालिका,एवं कुल 10 विद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसपे महिलाओं ने जल संरक्षण जैसे विषय पर अपनी बात रखी।इसके साथ ही भारतीय वन्यजीव संस्थान से आये कलाकारों एवं प्रतिभागियों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं स्किट प्रदर्शन विषय जलीय जीव संरक्षण एवं जैव-विविधता पर नुक्कड़ नाटक , काठपुतली शो रहा गया साथ ही बच्चों के लिए jic shaw खेल भी रखा गया था जिसको बच्चों ने खूब सराहा।
सिग्नेचर कैंपेन के साथ पोस्टर डिस्प्ले एवं t shirt cap बंटा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं से आए लोगों को जिला गंगा समिति की और से t shirt , Cap,momentos,भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम का समापन रैपर dismiss के मां गंगा के गाने से किया गया।