आज दिनांक 27/6/17 प्रातः11.00 माननीय जनपद न्यायधीश व जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जेल का औचक निरिक्षक किया गया जेल के निरीक्षक के दौरान जेल में लगे जैमर, सीसीटीवी कैमरे कार्यालय के अभिलेखो को चेक किया गया तथा जैमर को तुरन्त अपडेट करने को कहा जिसमें एक सीसीटीवी कैमरा 01 महिने से खराब था जिसको तत्काल ठीक कराने को आदेशित किया गया व मुलाकाती के पास सीसीटीवी कैमरा लगवाने को आदेशित किया गया अभिलेखो की साफ सफाई रखने बताया गया कैदियो के बैरिको की तलाशी ली गई तथा उनके रहने खाने पीने सुविधा की जानकारी ली गयी तथा जेल में अण्डर ट्रायल लम्बे समय से रहने वाले कैदियो की जानकारी ली गयी व जेल अधिकारियो व कर्मचारीयो को आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया |
जिला जेल का किया गया औचक निरीक्षण–MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5