वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मीरजापुर 02 जुलाई 2021/जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 03 जुलाई 2021 को होने वाले मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जगदीश प्रसाद, सचिव राज्य सूचना आयोग, उत्तर प्रदेश को जनपद मीरजापुर हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं। प्रेक्षक का आगमन शुक्रवार कोे पूर्वान्ह मे अष्टभुजा निरीक्षण गृह, विन्ध्याचल मे हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या, शिकायत, सुझाव एवं सलाह हेतु प्रेक्षक से मिल सकता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये आदर्श आचार संहिता की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हैं।