समाचारजिला पंचायत सभागार में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग-*

जिला पंचायत सभागार में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग-*



*जिलाधीकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शारदीय नवरात्रि व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग-*
आज दिनांक 22.09.2022 को जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा शारदीय नवरात्रि मेला, दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला, भरत मिलाप, रावण दहन व आगामी समस्त त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी, जिसमें जनपद के समस्त उच्चाधिकारीगण के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मावलम्बी, विभिन्न थानों से आये पीस कमेटी के सदस्य तथा संभ्रात नागरिक सम्मिलित हुए । जनपद में नवरात्रि में विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्रि मेला,अदलपुरा में शीतला माता मंदिर तथा अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों पर लगने वाले मेले, विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना व विसर्जन, रामलीला का आयोजन, भरत मिलाप, दशहरा व रावण दहन के साथ आगामी दिनों में अन्य धार्मिक आयोजन होना सुनिश्चित है । जिसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चाधिकारीगण लगातार स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है । पीस कमेटी में आये हुए धर्म गुरूओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों से आपस में सौहार्द बनाये रखने तथा धार्मिक आयोजनों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करने हेतु शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी । मातहतों को हिदायत दी गयी की अपने क्षेत्र में होने वाले समस्त धार्मिक आयोजनों का गंभीरतापुर्वक स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण कर ले तथा किसी प्रकार के विवाद या अन्य समस्याओं का आपस में ताल-मेल बैठाकर त्वरित निस्तारण करे । धार्मिक आयोजन स्थल जैसे मंदिर, दुर्गा पंडाल, रामलील स्थान, मेला आदि में बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा का विषेश ध्यान रखते हुए आयोजन स्थलों के साथ-साथ सुनसान स्थानों/मार्गों पर भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ एंटीरोमियो दल, महिला पुलिसकर्मीयों की विशेष टीम एवं पीआरवी को लगा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये । धार्मिक आयोजनों में आने वाली भीड़ के उचित व्यवस्थापन हेतु यातायात प्रबन्धन, रूट डायवर्जन, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण तथा गंगा घाट पर जल पुलिस/एसडीआरएफ का प्रबन्धन करते हुए मंदिर परिसर गली, चौराहो एवं महत्वपुर्ण मार्गों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन कर मेला तथा सम्पूर्ण त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये ।
उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं