समाचारजिला फुटबाल लीग का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया भव्य शुभारम्भ-MIRZAPUR

जिला फुटबाल लीग का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया भव्य शुभारम्भ-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-
आज दिनांक- 08-12-2019 को डा0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जिला फुटबाल एसोसिएशन मीरजापुर एवं पब्लिक राइट्स आर्गेनाइजेशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित जिला फुटबाल लीग का शुभारम्भ पुलिस लाइन मीरजापुर के ग्राउण्ड पर किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 08-12-2019 से शुरू होकर दिनांक -13-12-2019 को सम्पन्न होगी। शुभारम्भ समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर को आयोजक द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया, इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शुभारम्भ मैच के टीमो मीरजापुर पुलिस व जी0डी0 बिनानी की टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। शुभारम्भ मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनो टीमों मे कड़ी टक्कर हुई अन्त में मीरजापुर पुलिस की टीम 1-0 से विजयी रही मीरजापुर पुलिस की टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल का0 सुहैल खाँ द्वारा किया गया,और टीम के गोलकीपर उ0नि0 प्रमोद राय द्वारा सराहनीय प्रदर्शन करते हुए लगभग पाँच गोल होने से बचाया गया। मीरजापुर पुलिस की विजेता टीम में उ0नि0 शाहिद खाँ (कप्तान) , उ0नि0 प्रमोद राय (गोलकीपर), का0एहसान खाँ,का0 नुमान खाँ,का0 राजीव यादव,का0शशिकान्त यादव,का0 बल्ली यादव,का0 जयसिंह चौहान,का0 श्याम नारायण चौहान,का0 कलाम खाँ,का0कौशर खाँ, का0तौशीफ खाँ का रहे। मैच रेफरी असरफ व राहिल अली रहे, उक्त अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मीरजापुर,आयोजक मों0आरिफ नजमी महासचिव जिला फुटबाल एसों0 मीरजापुर, इरशाद अली आर0टी0आई0 कार्यकर्ता महासचिव उ0प्र0 पब्लिक राइट्स आर्गेनाइजेे सहिि काफी संख्या में पुलिसकर्मी व दर्शक मौजूद रहे। लीग का अगला मैच महिला वर्ग से आर्य कन्या काँलेज व एस0एन0 क्लब के मध्य खेला जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं