समाचारजिला विकास अधिकारी ने सिटी ब्लाक पूर्व से लम्बित शिकायत के सम्बन्ध...

जिला विकास अधिकारी ने सिटी ब्लाक पूर्व से लम्बित शिकायत के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा


मीरजापुर 22 अगस्त 2022- जिला विकास अधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड कार्यालय सिटी में पूर्व से लम्बित शिकायते ग्राम पंचायत पहाड़ी, अनन्तराम पट्टी एवं रायपुर पोख्ता में ग्राम प्रधान / ग्रा0पं0सं0 के विरूद्ध की गयी शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सहायक विकास अधिकारी (सांख्यकीय), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं अवर अभियन्ता लघु सिंचाई की संयुक्त टीम गठित कर उक्त ग्राम पंचायतों की विस्तृत जाॅच कर जॅच आख्या 02 दिवस के अन्दर आख्या उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। तदुपरान्त जिला विकास अधिकारी, द्वारा सहायक विकास विकास अधिकारी सहकारिता, एवं अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के साथ ग्राम पंचायत लेडू विकास खण्ड सिटी में राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त तथा मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सोख्ता गड्ढा निर्माण में धीमी प्रगति के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित अमृत सरोवर का कार्य सन्तोषजनक नहीं पाया गया तथा मानक के अनुरूप इनलेट / आउटलेट निर्मित नहीं किया गया है। अभी कार्य अधूरा है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। राज्य वित्त से निर्मित खड़न्जे की गुणवत्ता अत्यन्त खराब पायी गयी जिसके सम्बन्धित अवर अभियन्ता को मूल्यांकन कर वसूली योग्य धनराशि की रिपोर्ट मांगी गयी है। गांव में विकलांग पेंशन हेतु रामनाथ पुत्र दुल्लर पात्र पाये गये, परन्तु उनका आवेदन नहीं कराया गया है। इसी प्रकार आवास के पात्र लाभार्थी भी छूटे है, जिस पर सचिव को निर्देशित किया गया कि सभी पात्रों की सूची तैयार कर नियमानुसार आवास प्लस में नाम जुड़वाने की कार्यवाही करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं