समाचारजिले में राशन की 6, दुकान को आवंटित करने की प्रक्रिया चल...

जिले में राशन की 6, दुकान को आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है


जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक में बिन्दुवार की गयी समीक्षा

रिक्त दुकानो को तत्काल नियमानुसार आवंटित करने का निर्देश

मीरजापुर 28 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में जिला खाद्य सर्तकता समिति की बैठक आज अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उचित दर के रिक्त दुकानो की आवंटन हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये तत्काल दुकानो का आवंटन किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि नयी दुकानो के आवंटन में स्वयं सहायता समूहो को प्राथमिकता प्रदान करते हुये चयनित किया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में कुल रिक्त दुकानो के सापेक्ष 04 पर न्यायालय का स्थगन आदेश है तथा 06 पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है जिसे अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में आधार सीडिंग के अन्तर्गत बताया गया कि कुल 453435 कार्डो के सापेक्ष 453228 कुल 99.95 प्रतिशत एवं कुल यूनिट 1915693 के सापेक्ष 1914794 कुल 99.95 प्रतिशत आधार कार्ड से लिंक करा दिया गया हैं। इसी प्रकार आधार सीडिंग में कुल कार्डो के सापेक्ष 99.45 तथा यूनिट के सापेक्ष 99.76 प्रतिशत आधार कार्ड से लिंक करा दिया गया हैं। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत गोदाम से उठाकर उचित दर विक्रेताओ की दुकानो को डोर स्टेप डिलीवरी करायी जा रही हैं। बैठक में त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था को गम्भीरता से लागू करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0, काल सेंटर पर प्राप्त शिकायतो का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर गुणवत्ता परक समयान्तर्गत कराया जाय। बैठक में खाद्यान वितरण एवं वितरण व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिरी डाॅ राजीव सिंघल, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, समिति के सदस्य नूर बानो सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं