हम आपको एक ऐसे सफल शख्स से मिलवाते हैं जो बचपन में सर पर सब्जी की टोकरी ले कर सब्जी बेचने का काम करते थे , लेकिन आज वो जिस मुकाम पर है वहा तक जाने का हर बीमा एजेंट का स्वप्न होता है| जी हाँ रघुबर प्रसाद मौर्या की बात हो रही है जो चुनार में भारतीय जीवन बीमा कार्ययालय में पिछले कई वर्षो से MDRT बन कर अपने ब्रांच की शोभा बढ़ा रहे है | लाखो एजेंट उनकी तरह बनने की इच्छा रखे हुए है| मिर्जापुर के चुनार शाखा में पिछले कई वर्ष से लगातार MDRT बनने के पीछे रघुवर मौर्य का खास व्यवहार कुशल व मेहनती होना बताया जा रहा है |अपने कठिन परिश्रम व सरल स्वभाव के चलते रघुवर प्रसाद मौर्या को भारतीय जीवन बीमा निगम विदेश भेजने का भी फैसला लिया है जिससे क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं |
जिस मुकाम पर है वहा तक जाने का हर बीमा एजेंट का स्वप्न होता है-रघुवर प्रसाद मौर्या
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5