समाचारजीआरपी मिर्जापुर को मिली सफलता

जीआरपी मिर्जापुर को मिली सफलता

दिनांक 20/21.01.2020 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 सूबेदार यादव चौकी प्रभारी रेनुकूट मय हमराही कर्मचारीगण हे0कां बब्बन यादव, हे.का. राकेश सिंह ,हे.कां.भारत सिंह यादव द्वारा रेलवे स्टेशन स्टेशन रेनुकूट पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर बने लोकेशन बॉक्स के पास से दिनांक 20/01/2020 को समय करीब 22.30 बजे एक शातिर अपराधी_ कृष्णा प्रसाद बासोर उर्फ कृष्ना पुत्र लालमन बासोर निवासी बरहवा टोला विद्यालय के पास थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र करीब 26 वर्ष
को गिरफ्तार किया गया। अभि. कृष्णा प्रसाद बासोर उपरोक्त के कब्जे से मु.अ.स. 13/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 04 किलोग्राम गांजा नाजायज (बाजारु कीमती लगभग 40000 रूपये) बरामद किया गया । अभि. उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।

पंजीकृत अभियोग_
1-मुकदमा अपराध संख्या 13/2020 धारा 8/20 NDPS Act से संबंधित
4 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं