समाचारजीएसटी रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कतों के बारे में मंत्री को कराया...

जीएसटी रजिस्ट्रेशन में हो रही दिक्कतों के बारे में मंत्री को कराया अवगत, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
– व्यापारी नेता रविंद्र जयसवाल ने दर्जा प्राप्त मंत्री मनीष कुमार गुप्ता को जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही समस्याओं के सन्दर्भ में पत्र जारी किया है। रविंद्र जायसवाल का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन मात्र 3 से 4 दिनों में हो जाता था , किन्तु वित्तीय वर्ष 2020-21 में महीनों भर में भी जी.एस.टी , रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है । जी.एस.टी. अधिकारियों से हुई वार्ता के अनुसार अब जी.एस.टी. के Approval के लिए ARN नं 0 को सेन्टर लखनऊ के माध्यम से Division Wise भेज दिया जाता है । जबकि पूर्व में सीधे सेन्टर लखनऊ के द्वारा ARN Approval कर दिया जाता था एवं अब जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन की समय – सीमा 60 दिन कर दी गयी है । जिससे व्यापारी को व्यापार करने में एवं माल आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही है । अतः अनुरोध है कि जी.एस.टी. में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सुधार लाने , यदि हो सके तो पूर्ववत् की भाँति कराने की महती कृपा करें । इससे व्यापारी वर्ग में संतोष व्याप्त होगा और सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं