समाचारजीवन के लिए ऑक्सीजन चाहिए जो सिर्फ पेड़ो से ही मिलता है-राकेश...

जीवन के लिए ऑक्सीजन चाहिए जो सिर्फ पेड़ो से ही मिलता है-राकेश चौधरी

9453821310-आज वन विभाग मिर्जापुर की तरफ से गंगा हरीतिमा अभियान के तहत कचहरी घाट की सफाई करी गई जिसमें नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ प्रभारी वनाधिकारी राकेश चौधरी मुख्य वन संरक्षक प्रभाकर दुबे ने भी झाडू लगाकर सफाई अभियान पर मोहर लगाया| बार एसोसिएशन कक्ष में बार के पदाधिकारी सहित नगर विधायक वन कर्मचारियों ने आए हुए सैकड़ों गंगा किनारे रहने वाली कृषक को गंगा के तट पर सफाई व आसपास पेड़ लगाने के महत्व के बारे में जानकारी दिया| डीएफओ मिर्जापुर ने बताया कि आज पृथ्वी दिवस अति महत्वपूर्ण दिवस है जहां संपूर्ण विश्व पृथ्वी के संरक्षण व सुरक्षा के बारे में चिंतित है वही मिर्जापुर में खासतौर पर हम लोगों ने गंगा नदी छेत्र व उसके 1 किलोमीटर के दायरे में हरित क्रांति के तहत पेड़ लगाने की शुरुआत की है साथ ही साथ लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसके फायदे के बारे में लोगो को बताया गया |आज का दिन विशेष महत्व तब और बढ़ जाता है जब आज गंगा सप्तमी भी मनाया जा रहा है और साथ-साथ शीतला सप्तमी का भी पावन पर्व है इसी को दृश्टिगत रखते हुए नीम के पौधों का भी रोपण किया गया |डीएफओ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गंगा के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वन महोत्सव में प्रमुखता से इस पर काम किया जाएगा | मिर्जापुर प्रभारी वनाधिकारी राकेश चौधरी ने बताया हम सब को वृक्ष के महत्व को जानना चाहिए| वृक्ष है तो जीवन है और जीवन के लिए ऑक्सीजन चाहिए ऑक्सीजन सिर्फ पेड़ो से ही मिलता है | बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के समस्त उपाय हम सबको करना चाहिए साथ-साथ वृक्ष के संरक्षण पौधों के रोपण पर पूरी उर्जा के साथ हम लोगों को लग जाना चाहिए| अब समय आ गया है हम सब मानव बुद्धिजीवी वर्ग में जाने जाते हैं |जब सारी दुनिया ने यह प्रमाणित कर दिया है कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है हमारे ऑक्सीजन की उपलब्धता उत्पादकता सिर्फ और सिर्फ वृक्ष, पेड़, पौधे ही कर सकते हैं |इस विषय पर किसी भी तरीके कोताही न करते हुए सर्वप्रथम हर व्यक्ति को यथासंभव अवश्य पेड़ लगाना चाहिए |जिससे आने वाला कल सुरक्षित हो और हमारी पीढ़ी स्वस्थ हो सके| इसके लिए हम सब को संकल्प लेना होगा अनधिकृत वृक्षों के कटान को रोकना होगा और साथ ही साथ नए पौधों का रोपण करना होगा तभी जाकर हम वास्तव में अपने लिए अपने देश के लिए समूचे ब्रह्मांड व पर्यावरण के लिए आवश्यक कदम उठा पाएंगे|हरियाली और हरा भरा बना रहे इसका लाभ वातावरण के संतुलन में अति महत्वपूर्ण योगदान होता है |नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी पेड़ों के लगाए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला बताया की प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक सामग्री है इससे बचना चाहिए| इसके प्रयोग को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है कार्यक्रम को मिर्जापुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया साथ ही साथ स्कूली बच्चों ने भी गीत गाकर आज के पृथ्वी दिवस के मौके पर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया|कार्यक्रम के मध्य में मड़िहान विधायक भी पहुंचे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं