समाचारजीवन में सफलता के लिए आत्म संयम एवं नियंत्रण आवश्यक-डॉ शंकर गोयंका

जीवन में सफलता के लिए आत्म संयम एवं नियंत्रण आवश्यक-डॉ शंकर गोयंका

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर 10 सितंबर अपने आप को अनुशासित रखना अपने मन मस्तिष्क को नियंत्रित रखना सबसे अच्छा नियंत्रण है जिसने इस कला को सीख लिया वह इस दुनिया में मान सम्मान सफलता शोहरत धन सब कुछ पा सकता है उक्त उद्गार उद्गार राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध मोटिवेटर डॉ शंकर गोमन काजी के थे जो आज विंध्याचल मार्ग स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में आयोजित एक वर्कशॉप वर्कशॉप में छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे डॉ शंकर गोयंका वो फैक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में एक संस्था चलाते हैं तथा पूरे देश में भ्रमण कर के छात्रों शिक्षकों तथा नव युवकों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हैं डॉ शंकर गोयंका बजाज स्कूल के सभागार में छात्रों एवं शिक्षकों को जीवन में सफलता प्राप्ति के कुछ सूत्र बताए उन्होंने बताया कि आत्म अनुशासन एवं स्वयं पर नियंत्रण बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है आपकी पहचान इस बात से होती है कि आप कैसा सोचते हैं और कैसा व्यवहार करते हैं शिक्षकों एवं अभिभावकों को आदर सम्मान मान सम्मान देने की सीख दी तथा मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने की नसीहत दी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी चाहिए कि बच्चे मानसिक तनाव में ना चले जाएं उन्हें ऐसी स्थिति से बचाना हमारा कर्तव्य है बच्चे मोबाइल की जगह पुस्तकों को पढ़ने की आदत डालें उन्होंने एक पंक्ति के साथ अपनी बात पूरी एवरी लीडर इज अ गुड रीडर हर नेता एक अच्छा पाठक भी होता है प्रोजेक्ट के माध्यम से भी कई दृश्य दिखाएं मनीषा गोयल ने उनका सहयोग किया डॉक्टर परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्य ने उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं