समाचारजुबली में चल रहे मेले में दुकानदारों के यहां दिखी रौनक ,मिर्जापुर

जुबली में चल रहे मेले में दुकानदारों के यहां दिखी रौनक ,मिर्जापुर



हस्तशिल्प मेले में खरीदारी को उमड़ रही भीड़
० टेराकोटा के जेवर, हाथ की कढ़ाई वाली कोलकाता की साड़ियां, पंजाब के अचार पापड़ मुरब्बा, दिल्ली की आकर्षक घड़ियां खूब पसंद की जा रही है

मिर्जापुर।
नगर के जुबली कॉलेज मैदान में चल रहे हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेला अपने शबाब पर है लोगों की भीड़ पहुंचकर मेले में खरीददारी करती नजर आ रही है गुरुवार को मेले में मेले में आधुनिक घड़ी और चश्मे की दुकान जो काउंटर संख्या 4 पर लगी हुई है पर दिल्ली निर्मित अच्छी क्वालिटी की घड़ियों की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई दुकानदार दिल्ली के इंतखाब और अयोध्या के दीपक ने बताया कि उनके दुकान पर दिल्ली निर्मित लेडीस जेंट्स और बच्चों के लिए आधुनिक घड़ियां कलात्मक रूप से संग्रहित हैं जिसकी बिक्री की जा रही है तो वही हर उम्र के लोगों के लिए तमाम वैराइटीज के चश्मे भी उपलब्ध है। नगर के लोग घड़ी और चश्मों की खरीददारी करते हुए देखे गए।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पापड़ और अचार की दुकान पर बिक्री कर रहे गिरजेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनके यहां पापड़ के तमाम रेंज जिसमें आलू मूंग उड़द सहित विभिन्न वैराइटीज के उपलब्ध है तो वही अचार और मुरब्बे में लगभग सभी फलों से सुसज्जित चटपटे अचार की बिक्री की जा रही है। आंवला और बेल के मुरब्बे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दुकानदार गिरजेश वर्मा ने बताया कि हस्तशिल्प मेले के दौरान सभी आइटम पर आकर्षक छूट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है जिसकी वजह से लोग अचार पापड़ व मुरब्बे आदि आइटमओं की काफी शौक से खरीदारी कर रहे हैं।

दूसरी तरफ कोलकाता के टेराकोटा मिट्टी से निर्मित जेवर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल कोलकाता से निर्मित हाथ की कढ़ाई वाले बेहतरीन एवं आकर्षक डिजाइन में साड़ियों की वैरायटी लोग ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं। महिलाएं बड़े ही चाव से कोलकाता की हाथ की कढ़ाई वाली साड़ियां और टेराकोटा के जेवर की खरीदारी कर रही हैं।
इसके अलावा आकर्षक कंबल स्वेटर साल जैकेट सरट, मोजा, सहित गृहस्थी और रोजमर्रा के उपयोग के तमाम सामग्री कपड़े सहित भदोही के कालीन भी उपलब्ध है।

मेला आयोजक नफीस मलिक और अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में प्रवेश करने वाले समस्त लोगों को मुख्य गेट पर सैनिटाइज कराया जा रहा है उसके बाद मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है ताकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी होता रहे और लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं