समाचारजूनियर हाई स्कूल कोटवा पाण्डेय का निरीक्षण-MIRZAPUR

जूनियर हाई स्कूल कोटवा पाण्डेय का निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी कांटवा पाण्डेय में स्थित जूनियर हाई स्कूल का औेच निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा 6 में 74 में से 64, कक्षा 7 में 82 में से 58 तथा कक्षा ’ में 69 में से 54 छात्र उपस्थित पाये गये। एमडीएम में मशाला गोल्डी, तेल सलोनी नमक टाटा का पाया गया। ड्ेस, जूता-मोजा आदि का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 6 व 7 के बच्चों से 14, 19, 17, आदि का पहाडा सुना गया तथा हिन्दी लिखवाया व पढवाया गया। प्र्यावरण के बाबरे में जानकारी करने पर कई बच्चें के सही उत्तर दिया गया। पठन-पाठन सन्तोषजनक पाया गया। सफाई ठीक पाया गया। परिसर बागवानी में बैगन, मिर्चा, टामटर आदि की खेती की गयी जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षरण किया गया। शौचालय सन्तोजनक पाया गया सफाइ्र के और निर्देश दिये गये। बदरूद्दीन प्रधानाध्यापक, मजहर सहायक अध्यापक सहित कुल सात अध्यापक हैं जिनमें से दो अनुसेवक पद पर है। सभी उपस्थित पाये गये। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं