समाचारजेबकतरों,चैन स्नैचिंग व छेड़छाड़ करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गुण्डा दमन...

जेबकतरों,चैन स्नैचिंग व छेड़छाड़ करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु गुण्डा दमन दल का गठन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कंतित शरीफ मेला में लगी ड्यूटियों के सम्बन्ध में ब्रीफिंग कर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश—*
आज दिनांक 17.02.2021 को समय 16.00 बजे प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत कंतित शरीफ 04 दिवसीय मेले के प्रारम्भ होने के मद्देनजर एक पब्लिक स्कूल में पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ मीटिंग कर ब्रीफ किया गया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं व सम्मानित व्यक्तियों के साथ भी मीटिंग कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु मेला प्रभारी को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तत्पश्चात् प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा मेला प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मेले के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, मेला प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय को बनाया गया है । कंतित शरीफ मेला दिनांक 18.02.2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 21.02.2021 तक चलेगा, जिसमें कॉफी संख्या में श्रद्धालुगण आते है जिनकी सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को 02- जोन व 04- सेक्टरों में विभाजित किया गया है जोन में निरीक्षक स्तर के कर्मचारी व सेक्टर में उप-निरीक्षक स्तर के कर्मचारी लगाये गए है, जिनकी ड्यूटीयां दो पाली में 12-12 घण्टे की रहेगी तथा मेले में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है और खोया पाया केन्द्र की भी स्थापना की गयी है । कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेला क्षेत्र की कड़ी एवं सतर्कता से निगरानी की जायेगी तथा मेले आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डीएफएमडी, गोताखोर, बैरिकेटिंग व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का डिप्लायमेंट भी किया गया है तथा उचक्को, जेबकतरों,चैन स्नैचिंग व छेड़छाड़ करने वालो विरूद्ध कार्यवाही हेतु गुण्डा दमन दल का गठन किया गया है जो मेला परिसर में भ्रमणशील रहकर कार्य करेंगे इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसी, डॉग स्क्वाड की भी तैनाती की गयी है । आपात स्थिति से निपटने के लिए कन्टीजेंसी प्लॉन तैयार है त्वरित कार्यवाही हेतु पीएसी व क्यूआरटी की टीमे तैयारी हालत में रहेंगी, ड्रोन कैमरों से आसमानी निगहबानी की जायेगी ।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान थाना प्रभारी विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय एवं मेला सह प्रभारी निरीक्षक अनवर अली व उप-निरीक्षक शाहिद खां सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं