जेल से छूट कर आने के बाद भी अपने मकसद से नहीं है भटके जिला पंचायत सदस्य -MIRZAPUR

22

जेल से छूट कर आने के बाद भी अपने मकसद से नहीं है भटके जिला पंचायत सदस्य अनिल देव |अनशन स्थल से प्रशासन ने उठाकर जेल भेजने के बाद जमानत कराकर बाहर आकर घर के बिस्तर पर ही अपना अनशन जारी किये हुए है |अनिल ने बताया की उनका तबियत बहुत जयादा ख़राब है लेकिन फिर भी वो अपना अनशन ख़त्म नहीं करेंगे जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है | हमारे द्वारा प्रारंभ किए गए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन का 73 वा दिवस भी रहा जो आगे भी तब तक जारी रहेगा जब तक कि हम लोगों की मांगे हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के समक्ष तक प्रस्तुत नहीं की जाती है |उनका कहना है की आज जो भी मेरा आर्थिक समाजिक या शारीरिक नुकसान हुआ है उसका पुर्णरुपेण जिम्मेदार जिले का प्रशासन है |एक इमानदार समाजसेवी व जनप्रतिनिधि को अनशन स्थल से उठाकर जबरन जेल में डाल देना सामाजिक दृष्टिकोण से कतई उचित नहीं है जिले का प्रशासन अपने आप को बचाने के लिए हमारी बलि चढ़ाने को तैयार था ईमानदारी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जनपद मिर्जापुर में लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा जब तक जान है तब तक मैं जिले के प्रशासन को दिखाऊंगा कि आप मनमानी नहीं कर सकते |