समाचारजोनल लेवल पेंटिंग कंपटीशन में वैष्णवी श्रीवास्तव पुरुस्कृत-MIRZAPUR

जोनल लेवल पेंटिंग कंपटीशन में वैष्णवी श्रीवास्तव पुरुस्कृत-MIRZAPUR

9453821310-मिर्ज़ापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए नित नए प्रोग्राम कराए जाते रहे हैं जिस के क्रम में आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने इंटर हाउस कैरम कंपटीशन एवं इंग्लिश एलोक्यूशन के रिजल्ट की घोषणा की |परिणाम आते ही विजेता बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तथा जीते हुए बच्चों को प्रधानाचार्य ने सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया |जोनल लेवल पेंटिंग कंपटीशन पूर्व में वाराणसी में आयोजित किया गया था उसने सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ था इसकी भी घोषणा आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में की गई |वैष्णवी श्रीवास्तव के सांत्वना पुरस्कार पाए जाने की घोषणा से बच्चों ने तालियां बजाकर वैष्णवी श्रीवास्तव का भी उत्साह वर्धन किया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं